घुसपैठियों को इटली ले जाएं राहुल गांधी, भारत कोई धर्मशाला नहीं-गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को यहां आरोप लगाया कि भारत में जो काम मुगलों और अंग्रेजों ने नहीं किया वह काम राहुल गांधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग कर रहे हैं । केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही यह भी कहा कि अगर राहुल गांधी को इन घुसपैठियों को बाहर करने से इतनी ही तकलीफ हो रही है तो उन्‍हें इटली ले जाकर इटालियन नागरिकता दिला दें, कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए बोले कि कांग्रेस पार्टी देश का विभाजन करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी जनता के साथ धोखा कर रही है उनको झूठ बोलकर की नागरिकता कानून उनके हित मे नहीं है । इस पर कांग्रेस के नेताओं का यह कहना है कि वह इस कानून को आगे इसलिए नहीं बढ़ा पाए क्योंकि कुछ नेता तुष्टि-करण की राजनीति कर रहे थे।

गिरिराज सिंह का यह बयान एक पलटवार की तरह देखा जा रहा है जो राहुल गांधी ने असम में दिया जिसमें उन्होंने कह दिया की आर.एस.एस और बी.जे.पी की गलत नीतियों के कारण राज्य आपसी हिंसा की ओर बढ़ चुका है।

केंद्रीय मंत्री में अपने बयान में बताया कि CAA से सिर्फ कांग्रेस और टुकड़े टुकड़े गैंग को ही परेशानी क्यों है- हम तो कांग्रेस के किये पापों को साफ करने आये हैं।

मंत्री जी का कहना है कि गांधी नीतिः के अनुसार पाकिस्तान में जो हिन्दू हैं वह अगर हिंदुस्तान वापस आ जाएं तो उन्हें बराबर का सम्मान मिलना चाहिए। और हम इस ही काम मे लगे हुए है। इससे जो माताएं बहने वहां पर गलत प्रताड़नाओं का शिकार हो जाती हैं उन्हें इससे राहत मिलेगी।