सतर्क रहें! बिहार में आज से अगले 48 घंटे तक भारी बारिश व ठनका को लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी..

न्यूज डेस्क: बिहार में फिर से बारिश को वज्रपात को लेकर जारी किया गया, बताते चलें कि विगत कुछ दिनों से बिहार के अलग-अलग जिलों में मानसून में नमी दिख रही है, इसके साथ ही वातावरण भी सुहाना सा लग रहा है, हालांकि कुछ जिला वासियों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी। पटना मौसम विभाग ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय सिस्टम की वजह से कम दबाव का केंद्र बना हुआ है।

जिसमें लेकर राजधानी पटना समेत कई जिलों में नमी की वजह से ठनका गिरने की आशंका का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ एक जगहों हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पटना मौसम विभाग की माने तो चक्रवात का असर आज यानी बुधवार से बिहार में दिखना शुरू हो जाएगा। जिसे कई जिलों में भारी तथा माध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसे लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार गुलाब के कारण बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसकी वजह से बिहार में वहां से पुरवैया हवा के साथ काफी मात्रा में नमी भी आ रही है। इसकी वजह से ही बिहार में हल्की बारिश हो रही है। जहां तक ठनका का सवाल है, वह स्थानीय तापमान और नमी के संयुक्त समीकरण से गिर रहा है।इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।