सोनपुर मंडल ने प्रथम तिमाही में तोड़ा रिकॉर्ड, हुआ 0.631 मिलियन टन माल लदान और 103 करोड़ रुपए अधिक का राजस्व प्राप्त

न्यूज डेस्क : भारतीय रेल रोज नए कीर्तिमान बना रही है। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) की प्रथम तिमाही (अप्रैल से जून ) में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए पिछले वर्ष की तुलना में माल लदान के क्षेत्र में 41.29% की वृद्धि दर्ज की। इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में ही लगभग 254 रेकों द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों से 0.631 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई जिसमें मुख्य रूप से पेट्रोलियम पदार्थ,मक्का एवं अन्य सामग्री शामिल हैं। इससे रेलवे को 103 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।

विदित हो की मंडल के विभिन्न रेक पॉइंट्स से 141 रेकों द्वारा केवल मक्का लदान किया गया जिससे रेलवे को रिकॉर्ड 58 करोड़ रुपए से अधिक की आय हुई। इसके अलावे बरौनी स्टेशन से पिछले 3 महीने में 77 टैंकरो द्वारा लगभग 33हजार 548 क्विंटल दूध की ढुलाई भी की गई जिससे रेलवे को 32 लाख 47 हजार 923 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।आगे उन्होंने बताया कि माल लदान तथा ढुलाई को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के लिए मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा व्यापारियों एवं उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हें समय समय पर रेलवे की आकर्षक योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है एवं यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि रेलवे से माल ढुलाई अन्य परिवहन साधनों की तुलना में बेहतर और विश्वसनीय होने के साथ ही सस्ता भी है ।