अब Patna और Bhagalpur के बीच लीजिए गंगा रिवर क्रूज का मजा, जानें- किराया….

डेस्क : पटना (Patna ) और भागलपुर वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल पर्यटन विभाग गंगा नदी पर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में गंगा नदी में दो जलयान चलाए जाएंगे। इस पैक्स बैसल नाम के रिवर क्रूज को पटना और भागलपुर में चलाई जाएगी।

इस पर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और पर्यटन विभाग के बीच हस्ताक्षर हो गया है। इस रिवर क्रूज की क्षमता 300 पर्यटकों को एक साथ गंगा सैर कराने की है। इसमें के पर्यटको के सुविधाओं को देखते हुए तमाम व्यवस्था की गई है।

इस रिवर क्रूज पर यहां आए सैलानी गंगा सैर के साथ-साथ मांगलिक कार्यक्रमों से लेकर तमाम पार्टी फंक्शन कर सकेंगे। बता दें कि इस जलयान से पर्यटको को पटना के जनार्दन घाट, दीघा, कंगन घाट और वहीं दूसरा भागलपुर के कहलगांव, सुल्तानगंज, बटेश्वर स्थान घुमाते हुए विक्रमशिला के डॉल्फिन सेंचुरी के मध्य चलाई जाएंगे।

दो सप्ताह के अंदर पहुंचेगा जहाज

रैंप और जेटी तैयार भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक एलके रजक ने बताया कि दो सप्ताह के अंदर जहाज पटना और भागलपुर पहुंच जायेंगे। इसके बाद इसे ऑपरेट किया जा सकेगा। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि दोनों क्रूज के संचालन के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।

जानकारी के मुताबिक जल्द से जल्द सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी कर पर्यटन की दृष्टि से क्रूज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जहाज की पार्किंग के लिए डीएम द्वारा जमीन भी चिह्नित कर ली गयी है। दीघा के जनार्दन घाट की खाली जमीन और कंगन घाट पर नवनिर्मित गंगा ड्राइव ओवरब्रिज के पिलर संख्या 195 से 200 तक के बीच कुल 45 हजार वर्ग फीट जमीन डीएम द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।