Tata Punch SUV ने सभी हैचबैक कारों को पछाड़ा! सेफ्टी के मामले में निकला सबसे आगे…

Tata Punch: भारतीय कार बाजार में आज के समय में एक हैचबैक कार की कीमत में एक SUV CAR आ जाती है. लोग अब हैचबैक से बेहतर स्पेस कंफर्ट और एक बड़ी गाड़ी का फिल लेने के बजाय ज्यादातर कॉन्पैक्ट SUV कारें पसंद कर रहे हैं.

मार्केट में पहले से ही कम बिक्री की मार झेल रही है इस बैक सेगमेंट की गाड़ियों को टक्कर देने के लिए अब माइक्रो एसयूवी भी मार्केट में उतर चुकी है. 6 लाख रुपए में आने वाली इस माइक्रो SUV ने सभी हैचबैक कारों का रुख ताल ही बिगाड़ दिया है. अब लोग हैचबैक कार खरीदने की वजह सीधा माइक्रो एसयूवी की ओर खींचे जा रहे हैं वहीं इस कार में मिलने वाली सेफ्टी इससे मांगे वाली कार से बेहतर है.

दरअसल हम बात कर रहे हैं टाटा (Tata) की टाटा पंच (Tata Punch) माइक्रो SUV की, जिसकी आज हर महीने ताबड़तोड़ सेलिंग चल रही है. टाटा पंच की बढ़ती डिमांड की वजह से मारुति इग्रिस और टाटा टियागो पीछे छूटती जा रही हैं. जिसे कंपनी 6 लाख रुपए एक्स शोरूम की प्राइस के साथ ऑफर कर रही हैं. इतनी कम कीमत के साथ साथ जबरदस्त फीचर्स और सेफ्टी को लेकर यह कार ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है.

Tata Punch ने हैचबैक कारों को छोड़ा पीछे

बता दें कि टाटा पंच की कीमत पर आज कई कंपनियां अपनी हैचबैक मॉडल की कारें बेच रही है. जिसमें टाटा टियागो और मारुति इग्निस शामिल है हालांकि टाटा टियागो की कीमत 5.59 लाख रुपए एक्स शोरूम है वही मारुति इग्निस की कीमत 5.84 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

लेकिन आप 50 हजार रुपए और खर्च कर के एक 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाले एसयूवी कार खरीद सकते हैं. जो बाकी इन दोनों कारों से काफी सुरक्षित है हालांकि इन दोनों कारों को 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. इसके अलावा इन दोनों कारों की तुलना में पंच में बेहतरीन इंटीरियर फीचर्स दिया गया है.

कैसी है Tata की पंच माइक्रो एसयूवी ?

टाटा मोटर्स की Tata Punch को 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 88 Bhp की पावर और 115mm का टॉर्क जनरेट करने में सफल है. इसके अलावा यह 5- स्पीड मैनुअल और 5- स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से जोड़ा गया है. टाटा पंच एक 5 सीटर माइक्रो SUV है.

TATA Punch Micro Suv Feachers

टाटा पंच micro-suv के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच टचस्क्रीन डिस्पले, ऑटो एयर कंडीशनिंग, क्रूज कंट्रोल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटोमेटिक हैडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से पंच में डुअल फ्रंट एयर बैग, रियर डिफोग्र्स, रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता है.