बिहार में सरकारी वेबसाइट के माध्यम से Online होगी जमीन की खरीद-बिक्री, जानें कैसे काम करेंगी यह तकनीक..

न्यूज डेस्क : बिहार सरकार ने जमीन-खरीद विक्रेता बिचौलियों पर लगाम कसने के लिए एक नया तरकीब निकाला है। अब कोई भी बिचौली किसी भी आम नागरिक को आसानी से नहीं ठग सकेंगे। क्योंकि सरकार ने इसका दायित्व अपने ऊपर ले लिया है। अब जमीन का खरीद बिक्री सरकारी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से हो सकेगा। बता दे की जल्द ही सरकारी वेबसाइट (Sarkari Website) के सहारे सूबे के जमीन की खरीद बिक्री की जा सकेगी। इसके लिए जमीन बिक्रेता मालिक अब सरकारी वेबसाइट पर जमीन की जानकारी डालेंगे, और जिन लोगों को जमीन खरीदने की जरूरत होगी वो सरकारी वेबसाइट के माध्यम से पसंद करके जमीन मालिक से संपर्क कर सके हैं। बिचौलिये पर लगाम लगाने में यह बेहतर कदम साबित होगा।और खरीददार वहीं से अपने पसंद को देखते हुए जमीन मालिक से संपर्क कर सकेंगे।

इस माध्यम से जमीन खरीद बिक्री होगी: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार सरकार के अधीन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ऑनलाइन जमीन खरीद-बिक्री के प्रस्ताव को तैयार कर रहा है। अब भूस्वामी अपनी उस जमीन का ब्योरा सरकारी अधिकारी वेबसाइट पर डालेंगे जिस जमीन को वो बेचने में दिलचस्पी ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ खरीददार भी अपने जगह और पसंद के हिसाब से जमीन की खोज कर सकेंगे। बता दे की विक्रेता और खरीददार आपसी सहमति से जमीन की कीमत तय करेंगे। वहीं दस्तावेजों के आधार पर सरकारी दर का आंकलन आसानी से हो सकेगा। राजस्व और भूमि सुधार विभाग के प्रस्ताव पर सरकार की सहमति होते ही यह व्यवस्था प्रदेश में लागू हो जाएगी।