Sri Krishna Setu : मुंगेर सड़क पुल पर बढ़ा ओवरलोड ट्रक का दबाव! NHAI ने कहा- “खतरे की घंटी…

श्री कृष्णा सेतु (Sri Krishna Setu) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अगर जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण नहीं किया गया तो पुल के लिए खतरा बन सकता है. आपको बता दें कि श्रीकृष्ण सेतु (Sri Krishna Setu) और एप्रोच पथ पर लगभग 1 माह से एक लेन पूरी तरह जाम रह रहा है, सिर्फ पुल पर 100 से ज्यादा ओवरलोड ट्रकें खड़ी है, ऐसे में श्रीकृष्ण सेतु (Sri Krishna Setu) पर खतरा बढ़ गया है।

वही, इसको लेकर NHAI ने इसके लिए रेलवे, मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया जिले के यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को इसकी सूचना देकर और तुरंत समस्या से निजात दिलाने की बात कही है। NHAI का कहना है कि जल्द ही इस समस्या को दूर नहीं किया गया तो श्रीकृष्ण सेतु (Sri Krishna Setu) के लिए खतरे की घंटी है।

दरअसल, मुंगेर-भागलपुर NH-80 को नए सिरे से बनाया जा रहा है। सड़क निर्माण की वजह हर दिन एप्रोच पथ पर जाम की स्थिति बन रही है। श्रीकृष्ण सेतु (Sri Krishna Setu) पर भी ओवरलोड ट्रकें खड़ी रह रही है। एक ट्रक में करीब 40 से 55 टन सामान लोड रहता है। ऐसे में लगभग 5 हजार टन का अधिक भार का दबाव हर दिन घंटों तक श्रीकृष्ण सेतु (Sri Krishna Setu) को झेलनी पड़ रही है। श्रीकृष्ण सेतु (Sri Krishna Setu) पर वाहनों का परिचालन वर्ष 2022 में शुरू हुआ है।

मालूम हो की हाथीदह पुल पर बड़े गाड़ी का परिचालन बंद होने के कारण कोसी, सीमांचल, खगड़िया जाने वाले ट्रकें श्रीकृष्ण सेतु (Sri Krishna Setu) होकर गुजरते हैं। हर दिन श्रीकृष्ण सेतु पर एक से 2.5 हजार के बीच ट्रकों का आवाजाही होता है। खगड़िया से मुंगेर की तरफ आने वाले ट्रकों को सेतु और उसके पहले ही रोक दिया जा रहा है। इस कारण अतिरिक्त दबाव भी पुल पर बढ़ गया है।