बिहार के लोगों को मिली सौगात, 1361 करोड़ में बनेगा दरभंगा एम्स वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी

डेस्क : कोरोना काल और चुनावी साल बिहारवासियों के लिए एक बाद एक बुरी खबर लाने के बाद अब कुछ राहत देने वाली ख़बरें ला रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण को लेकर 1361 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।

25 अगस्त को केंद्रीय वित्त सचिव की अध्यक्षता में हुई व्यय वित्त समिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्राइमरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर वित्त मंत्रालय ने मुहर लगाई और अनुमानित राशि की स्वीकृति दे दी है। प्राइमरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार दरभंगा एम्स 750 बेड का होगा और इसके निर्माण कार्य पर 1361 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके साथ ही दरभंगा में एम्स के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने यह जानकारी दी।

बकौल चौबे दरभंगा एम्स को लेकर वित्त मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद कार्य और तेज गति से बढ़ेगा। केन्द्रीय मंत्री ने दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर के आग्रह पर एम्स एवं सुपर स्पेशियलिटी के निर्माण कार्य की समीक्षा की। श्री ठाकुर ने दरभंगा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण कार्य की मौजूदा स्थिति से भी केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि पटना के बाद बिहार का यह दूसरा एम्स होगा। बेतिया से लेकर सहरसा, सुपौल और पूर्णियां तक के लोगों के लिए यह वरदान साबित होगा। साथ ही पटना पर लोगों की निर्भरता भी घटेगी।