तेघड़ा में आदेशों की धज्जियां उड़ा रही गेहूं ,चावल से भरी ट्रक

तेघड़ा/बेगूसराय(अनंत कुमार): जिले के तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय के सामने रोजाना करीब दस से अधिक की संख्या में गेहूं व चावल से लदी ट्रक खड़ी रहती है । जिसके कारण उस रास्ते से होकर गुजरने वाली आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे हर हमेशा खतडा मंडराते रहती है। यह ट्रक खाद आपूर्ति विभाग के चावल व गेहूं ढोने का काम करता है।

जो तेघड़ा बनवारीपुर पथ पर ठीक अनुमंडल मुख्यालय के सामने घंटों खड़ी रहती है ।स्थिति रात में और भयावह हो जाती है जब सड़क पर अंधेरा छाया रहता है और वहां से आने जाने वाले लोग निश्चिंत होकर आगे बढ़ते हैं और चरक से ठोकर खाते- खाते बस जाते हैं ।जिसके कारण वहां के स्थानीय लोगों में भी हमेशा डर रहता है, कि कौन, कब, किस समय सड़क दुर्घटना के चक्कर में आ जाए और अपना जान गवा बैठे ,ट्रक के आगे -पीछे करने से उस रास्ते से होकर गुजरने वाले सैकड़ों वाहन के ऊपर भी खतरा बना रहता है।

हालांकि पिछले दो दिनो से अनुमंडल पदाधिकारी तेघडा के द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार करवाया जा रहा है कि, सार्वजनिक स्थान पर सरकारी स्थान पर किसी भी निजी वाहन को खड़ा नहीं करेंगे, दुकान नहीं लगाएंगे, लेकिन उसके बाद भी सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए यह सभी ट्रक चालक ने ट्रक को बीच सड़क पर खड़ा करके निश्चिंत रहते हैं।