बिना RT-PCR टेस्ट के नहीं जा सकेंगे पटना : एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र, पंजाब और केरल के यात्रियों के लिए बढ़ी परेशानी

डेस्क : कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर फिर से लोगों में डर बैठ गया है। कई मजदूर और श्रमिक लोग ट्रेन पकड़ कर अपने गंतव्य राज्य में वापस जा चुके हैं। ऐसे में कई राज्यों में पहुंचने पर कोरोना जांच रिपोर्ट चेक की जा रही है। एयरलाइन्स एजेंसी ने साफ़ कहा है की आरटी-पीसीआर टेस्ट दिखाना अनिवार्य होगा । ऐसे राज्य जहाँ रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य हैं उनमें बिहार भी शामिल हो गया है।

राजधानी पटना के डीएम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर को आदेश दिया है कि पंजाब महाराष्ट्र केरल से जितने भी लोग बिहार आएंगे, उन सभी की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आनीअनिवार्य है। इस जानकारी को पटना के डीएम ने एक पत्र के रूप में लिखा है और बताई गई तीनों जगह (केरल, पंजाब और महाराष्ट्र ) के यात्रियों पर खास तौर से निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। बीते 3 सप्ताह में कोरोना के मामले में एक बड़ा उछाल देखा गया है। राजधानी पटना एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की गिनती की जा रही है। साथ ही साथ उनकी जांच भी शुरू हो गई है जो भी लोग ज्यादा भीड़ लगा रहे हैं उन पर सुरक्षाकर्मियों की नजर बनी हुई है।

एयरपोर्ट पर जितने भी एयरलाइंस मौजूद है सभी ने यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर जांच प्रमाण पत्र रखने की सलाह दी है, उन्होंने साफ कहा है कि जिन यात्रियों के पास आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होगी, वही यात्री हवाई यात्रा कर सकते हैं। अगर, किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसको 10 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा।