पटना वासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति, नालों के ऊपर इन 6 सड़कों का होगा निर्माण, जानें- कहां कहां बनेगी

डेस्क: राजधानी पटना वासियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बता दे कि राजधानी पटना में गली मोहल्लों की सड़क को मुख्य सड़क और अटल पथ से कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए कई अलग-अलग सड़कों का निर्माण किया जाएगा। क्योंकि राजधानी पटना वासी अक्सर नालों से परेशान रहते हैं। यह सड़क बन जाने से परेशानी तो दूर होगी ही.. साथ ही साथ यात्रा भी सुगम हो जाएगा।

बता दे की पटना के बाबा चौक से अटल पथ आने वालों की यात्रियों की गाड़ी अब नालों के ऊपर से फर्राटा से भरेंगी। क्योंकि नीतीश सरकार ने इसके लिए एक बेहतर माध्यम तैयार किया है, जिसमें नालों के ऊपर ही सड़क बनाई जाएगी। इससे न सिर्फ दीघा के लोगों के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि उनके लिए राजधानी पटना में कई जगहों की दूरी भी कम हो जाएगी। इन सड़कों के लिए पटना नगर निगम ने NOC भी दे दिया है।

इन सड़कों का होगा निर्माण:

  • बाबा चौक से होते हुए इंद्रपुरी, महेश नगर और AN कॉलेज के पीछे वाली दीवार के 6 लेन तक की सड़क किनारे बने नाले को पाटकर उस पर सड़क बनाई जाएगी।
  • राजीव नगर रोड नम्बर 23 और 24 होते हुए 6 लेन तक सड़क बनाई जाएगी।
  • अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी के सेक्टर एबीसीडी में नाले पर मेन और ब्रांच रोड बनाए जाएंगे।
  • गर्दनीबाग रोड नम्बर 1 बाघ मूर्ति से कालीबाड़ी, कच्ची तालाब और सरिस्ताबाद होते हुए 70 फीट बाईपास तक सड़क बनेगी।
  • पाटलीपुत्र कॉलोनी में मौजूद अलग-अलग प्लॉट के बीच भी सड़कें बनाई जाएंगी।
  • पंचमुखी मोड़ से बाबा चौक औप शकुंतला मार्केट से नाले तक नई रोड बनेगी।