Patna Metro रेल प्रोजेक्ट में इन 6 जगहों पर होंगे अंडरग्राउंड स्टेशन, होंगे कुल 12 स्टेशन, जानिए- रूट

न्यूज़ डेस्क: बिहार वासियों सपना साकार होने लगा है। पटना मेट्रो रेल परियोजना पर कार्य तेजी से शुरू हो गया है। फिलहाल, मलाही पकड़ी से लेकर बैरिया के आईएसबीटी बस स्टैंड तक निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। वहीं एक और अच्छी खबर यह भी सामने आई है कि पटना यूनिवर्सिटी के साइंस कॉलेज परिसर में मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यह स्टेशन अंडरग्राउंड होगा, इसी के साथ ये भी पटना के छह अंडरग्राउंड स्टेशन रूट्स में से एक होगा।

मालूम हो कि पटना में अंडरग्राउंड मेट्रो रेल के परिचालन हेतु रूट चयन हो चुका है। इसमें राजेंद्र नगर, मोइनुलहक स्टेडियम, पटना विश्वविद्यालय, पीएमसीएच और गांधी मैदान सहित आकाशवाणी शामिल है। बता दें कि यह अंडरग्राउंड रूट राजधानी के बीच से होकर निकलेगी। इसके निर्माण के लिए साढ़े तीन साल का लक्ष्य रहा गया है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए निष्पादन एजेंसी को धनराशि जारी की जाएगी।

पटना मेट्रो के नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत पटना जंक्शन से लेकर बैरिया के तक 12 मेट्रो स्टेशन बनाये जाएंगे। इसमें विचाराधीन में पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, प्रेमचंद रंगशाला, राजेन्द्रनगर, नालंदा मेडिकल कॉलेज, कुम्हरार, गांधी सेतु, जीरो माइल, आईएसबीटी को शामिल किया गया है। यात्रियों के मांग के मुताबिक इस कॉरिडोर पर अधिक स्टेशनों को शामिल किए जाएंगे। यह राजेन्द्र नगर होते हुए बेरिया तक जाएगा।