Patna Metro का निर्माण कार्य हुआ तेज, फरवरी से बनना शुरू हो जाएगा अंडरग्राउंड स्टेशन और नेटवर्क..

न्यूज़ डेस्क: बिहार वासियों को पटना मेट्रो का बेसब्री से इंतजार रहा है। ऐसे में मेट्रो का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इस परियोजना के कॉरिडोर-1 पर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) के तकनीकी सलाहकार और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMRC) बीते 29 दिसंबर को दोनों कंपनियों को स्वीकृति पत्र जारी कर दिया गया है।

अगले माह फरवारी से दोनों नेटवर्क और स्टेशनों पर कार्य शुरू हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को निर्मन के लिए इस महीने में इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी, जापान से लोन प्राप्त हो जाएगी। इसके निर्माण का कार्य एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के हाथ मे सौंपा गया है। 1989 करोड़ की लागत से बनने वाले में आकाशवाणी होते हुए राजेंद्र नगर तक 7.9 किमी 6 भूमिगत स्टेशन, भूमिगत रैंप इसके अलावा ट्विन टनल शामिल है। वहीं कॉरिडोर II में कई और जगह अंकित है।

अधिकारियों की माने तो अभी तक मलाही पकरी से भूतनाथ सड़क हेतु 112 पिलर का निर्माण हुआ है, वहीं कॉरिडोर II एलिवेटेड नेटवर्क हेतु टोटल 210 पिलर बननी बाक़ीन है। साथ ही इससे जुड़े कई कार्य तेजी से किया जा रहा है। मालूम हो कि बिहार सरकार की ओर से जमीन अधिग्रहण हेतु पटना जिला प्रशासन को 1,000 करोड़ की राशि दई गयी है। बतादें कि 13,365.77 करोड़ रुपये के अनुमानित राशि के साथ पटना मेट्रो को बनाया जा रहा है, इसमें भुमि अधिग्रहण राशि शामिल नहीं है।