हाजीपुर संसदीय सीट पर फंसा पेंच! पशुपति पारस ने BJP को दिया बड़ा संकेत….

डेस्क : बिहार की राजनीति में हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जिस पर देश का ध्यान रहता है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हाजीपुर संसदीय सीट को लेकर काफी हलचल मची हुई है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति पारस बीजेपी से टक्कर लेने के मूड में हैं।

दरअसल, हाजीपुर संसदीय सीट को लेकर लोगों में गुस्सा है। पशुपति पारस ने शुक्रवार को हुई बैठक में कहा कि मैं हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ूंगा, जब तक बीजेपी की लिस्ट नहीं आ जाती तब तक हम कोई भी फैसला लेने से बचेंगे। पशुपति पारस का कहना है कि अगर इस गठबंधन में उनका सम्मान नहीं किया गया तो दुबे कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

पशुपति पारस ने कहा- बीजेपी को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए

मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए पशुपति पारस ने कहा कि मैं एक बार फिर बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि वह अपने फैसले पर विचार करे। यह दलितों की पार्टी है और अगर न्याय नहीं मिला तो देश में अच्छा संदेश नहीं जायेगा। अन्यथा हम अपने निर्णय स्वयं लेने के लिए स्वतंत्र हैं। हमारे तीन सांसद अपनी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

दरअसल, पशुपति कुमार पारस हाजीपुर से मौजूदा सांसद हैं। वह काफी समय से कहते आ रहे हैं कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट नहीं छोड़ सकते। दूसरे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान भी हाजीपुर सीट को लेकर समय-समय पर शोर मचाते नजर आते हैं। चिराग फिलहाल बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद हैं। चिराग पासवान इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए हर संभव प्रयास में रहते हैं। बतादें कि इस सीट से लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान चुनाव लडा करते थे।

Exit mobile version