बड़ी खबर: बिहार में पहली से दशवीं कक्षा तक के स्कूल, शॉपिंग माल और सिनेमाघरों को खोलने के आदेश जारी

डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर शिक्षा से जुड़ी हुई आ रही है। बिहार भर में पहली से दशवीं कक्षा तक के स्कूल खोल दिये गए है। सीएम नीतीश कुमार से खुद ट्वीट कर इसकी सूचना दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। नौवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी।

आगे उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे। सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी। प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हाॅल एवं शाॅंपिग माॅल भी खुलेंगे। उन्होंने प्रोटोकॉल पालन करने को कहा कि विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए। बताते चलें कि बिहार में आज क्राईसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनलॉक को लेकर कई निर्णय लिये गये। छठी से ऊपर तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। मॉल और सिनेमा हॉल 50 परसेंट क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं, मठ-मंदिर अभी नहीं खुलेंगे। 25 अगस्त तक धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।

द बेगूसराय के न्यूज ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3lr25qh