बिहार : अब वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद, पुलिस दर्ज कराएगी मुकदमा.. जानें –

डेस्क : लापरवाही से वाहन चलाने वाले 20 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। गांधी मैदान ट्रैफिक थाने की पुलिस ने इन आरोपित चालकों के नाम जिला परिवहन अधिकारी को भेज दिए हैं। इन चालकों की लापरवाही से मासूमों की मौत हुई है। ट्रैफिक पुलिस ने उनके खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया था।

Challan

ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण होते हैं। ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक इस साल पिछले चार महीनों में पटना में कुल 117 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. गांधी मैदान, बाइपास और सगुना मोड़ यातायात थाना क्षेत्रों में हुए इन हादसों में 68 लोगों की जान चली गई, जबकि 70 गंभीर रूप से घायल हो गए। ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुए। गांधी मैदान थाना क्षेत्र में चार माह में कुल 32 हादसे हुए। ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाही साबित होने पर जिला परिवहन अधिकारी को 20 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है।

scooty challan
  • बेगुनाहों की हत्या करने वाले 20 ड्राइवरों के लाइसेंस होंगे रद्द
  • आरोपी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण मौत का मामला दर्ज किया गया है।
  • चालकों के नाम जिला परिवहन अधिकारी को भेजे गए
  • पटना में 4 महीने में हुए कुल 117 सड़क हादसे
  • 3 ट्रैफिक थाना क्षेत्रों में 68 लोगों की मौत, 70 गंभीर रूप से घायल
  • रेस बाइकर्स गैंग पर ट्रैफिक पुलिस की नजर

यातायात अधिकारी ने कहा कि हादसों को लेकर यातायात पुलिस काफी सतर्क और सख्त है. यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल के दिनों में बाइक चलाने वाले गिरोह पर नजर रखी जा रही है. सड़क पर दौड़ते समय दुर्घटनाएं होती हैं। ज्यादातर रेसर टीनएज होते हैं। इन पर नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।