बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर : अब स्मार्ट मीटर के लिए नहीं देना होगा सिक्योरिटी मनी

बिहार विद्युत नियामक आयोग ने एक बार फिर बिहार बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर दी है। अब बिहार में लग रहे स्मार्ट बिजली मीटर में उपभोक्ता को अलग से एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होगे। तथा जिन उपभोक्ताओं का पहले से मीटर लगा हुआ है। वही सिक्यूरिटी मनी स्मार्ट मीटर में भी एडजस्ट हो जाएगी।

आयोग ने यह निर्णय लिया है.. कंपनी ने अपनी दलील में बताया कि ‌सिक्यूरिटी मनी आम मीटर के लिए ली गई थी। स्मार्ट मीटर के लिए सिक्यूरिटी मनी का अलग प्रावधान होना चाहिए। कंपनी ने अप्रैल 21 से ही इस व्यवस्था को लागू करने का अनुरोध किया था। लेकिन आयोग ने कंपनी के इस याचिका को खारिज कर दिया। आयोग ने कहा कि उपभोक्ता पहले से ही मीटर लगाए हुए हैं। मीटर बदलने का निर्णय कंपनी के स्तर का है। इसलिए उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ दिया जाना सही नहीं है। इसलिए पहले से उपभोक्ताओं ने जो सिक्यूरिटी मनी दे रखी है। वही राशि स्मार्ट मीटर में भी शिफ्ट कर दिया जाए।

बिहार के डेढ़ करोड़ उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर: अब बिजली उपभोक्ता अपने घर में बेफिक्र होकर स्मार्ट मीटर लगा सकते हैं। क्योंकि, नए नियम में एक अप्रैल से स्मार्ट मीटर लगाने पर हर उपभोक्ताओं को तीन फीसदी की छुट भी मिल रही है। कंपनी अधिकारियों के अनुसार स्मार्ट मीटर को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को कई छुट दी जा रही है। और बकाया राशि 10 समान किस्तों में ली जा रही है।