बेगूसराय जिला में लगातार बढ़ रहा है कोरोना पॉजिटिव की संख्या , बने 60 कंटेन्मेंट जोन

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना का जबरदस्त कमबैक हुआ है। जिले में करीब पांच दर्जन कन्टेमेंट और माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाये गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नगर निगम क्षेत्र में कोरोना का सबसे ज्यादा मामला है। बीते कुछ दिनों में जिला के हर क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने की पुष्टि हो रही है। फिलवक्त जिले में 60 कंटेन्मेंट जोन बनाये गए । जिला के शहरी क्षेत्र में बने कंटेन्मेंट जॉन का शनिवार को डीएम अरविंद वर्मा ने निरीक्षण किया ।

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ले जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है। कोविड वायरस का चेन तोड़ने के लिए लगातार कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। फिलहाल जिले में 60 कंटेनमेंट जोन है, जिसमें सर्वाधिक नगर निगम क्षेत्र में है। कंटेनमेंट जोन में प्रभावितों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने तथा प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए जोन के प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।