ये बिहार है भैया! सीट बेल्ट नहीं पहने पर स्कूटी सवार को भेज दिया नोटिस, जानें – कितना लगा जुर्माना…

डेस्क : बिहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सीट बेल्ट नहीं लगाने पर स्कूटी सवार पर जुर्माना लगाया गया है। सीट बेल्ट नहीं लगाने पर स्कूटी सवार को 1 हजार का जुर्माना भेजा गया है। गौरतलब है कि 913 दिन बाद स्कूटी सवार को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान नोटिस दिया गया है. मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के उडापट्टी गांव का है.

उडापट्टी गांव के रहने वाले निवासी कृष्ण कुमार झा के मोबाइल पर 27 अप्रैल को परिवहन विभाग का संदेश आया था. जिसमें बताया गया है कि सीट बेल्ट नहीं लगाने पर उन पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगा है. साथ ही कृष्ण कुमार झा के खिलाफ यह चालान 26 अक्टूबर 2020 को हुआ था। इसके बाद कुशना कुमार डीटीओ कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें बताया गया कि उनके नंबर पर गलती से मैसेज आ गया था. वहीं किसी ने जुर्माने की राशि भी जमा करा दी है।

मामले की जांच की जा रही है- डीटीओ : वहीं इस मामले में समस्तीपुर के जिलाधिकारी बलवीर दास ने बताया कि सीट बेल्ट नहीं लगाने पर स्कूटी सवार पर जुर्माना कैसे किया गया था, इस मामले की जांच की जा रही है. यह गलती कैसे और कहां से हुई इसका पता किया जा रहा है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब कृष्ण कुमार झा का चालान हुआ था, तब उसे भेजा गया था, ट्रैफिक पुलिस हाथ से काटती थी, अब इसको ऑनलाइन कर दिया गया है.

ऐसा मामला ओडिशा में भी आया था : ऐसा ही एक मामला हाल ही में ओडिशा में भी सामने आया था। यहां अभिषेक कर नाम के शख्स का दोपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1 हजार रुपये का चालान काट दिया गया. यह मामला ओडिशा के राजगांगपुर का था। अभिषेक को बाद में पता चला कि ई-चालान पर फोटो किसी और का था।