करीब 10 करोड़ किसानों को है पीएम किसान की छठी किस्त का इंतजार, आखिर क्यों हो रही है देरी

डेस्क : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त में देरी होने की वजह से किसान भी परेशान है. करीब 10 करोड़ किसानों को इस छठी किस्त का इंतजार है लेकिन अब लगता है कि बहुत जल्द इनका इंतजार खत्म होने वाला है। किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम कि 2000 के रूप में अगली किस्त कुछ ही दिनों में आ जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार तैयारी भी कर रही है. पीएम किसान पोर्टल पर FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रहा है इसका साफ मतलब यह है कि आपके खाते में बहुत जल्द ही राशि भेज दी जाएगी। ज्यादा विस्तार से जानने के लिए आपको 2-step को जानना बहुत जरूरी है…

पहला सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कॉर्नर’पर जाएं, यहां पर क्लिक करें तो आपको एक पेज मिलेगा।

दुसरा अब इस पेज पर आपको अपने फॉर्म की स्टेटस जानने के लिए तीन विकल्प दिखेंगे.आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर. इन में से किसी एक पर क्लिक करें, अब आप जिस विकल्प को चुनेंगे उसमें वह नंबर डालकर Get Data पर क्लिक करें. तो आपको एक पेज दिखेगा। जिन्होंने भी इस योजना के तहत देर से अप्लाई किया है उनके स्टेटस में FTO is Generated and Payment Confirmation is Panding का मैसेज अलग-अलग इंस्टॉलमेंट में दिखाएगा. जैसे अगर किसी को अब तक केवल एक किस्त मिली है तो उसके लिए यह मैसेज दूसरे इंस्टॉलमेंट के कॉलम में दिखेगा,अगर किसी ने तीन किस्त उठाई है तो उसकी चौथी किस्त की कॉलम मे ये मैसेज दिखेगा, इसी तरह अगर किसी ने पांच किस्त उठाई है छठी किस्त में उन्हें मैसेज दिखेगा।

पीएम किसान के लिए चाहिए कौन-सा डाक्यूमेंट्स जिन लोगों को इस योजना से लाभ लेना है उनको आधार कार्ड देना अनिवार्य है. आधार कार्ड नहीं देने पर आप इस स्कीम का फायदा नहीं उठा पाएंगे. अगर इस स्कीम का लाभ उठाना है तो आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है और इसके साथ ही बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना भी बेहद जरूरी है।