इसफा पूल एप्रोच पथ अपनी जर्जरता पर आँसू बहा रहा है

नावकोठी बेगूसराय : प्रखंड के तीन प्रखंड को जोड़ने वाली इसफा एप्रोच पथ अपनी जर्जरता पर आँसू बहा रहाहै। यह पथ डंडारी,बेगूसराय तथा नावकोठी प्रखंड को जोड़ता है। इस पथ से बलिया अनुमंडल सहित जिला मुख्यालय प्रतिदिन लगभग पांच हजार लोगों का आना जाना होता है। इसके एप्रोच पथ में बरसात के शुरुआत होते ही दर्जनों स्थान पर बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं। कई स्थानों पर सड़क कटकर बह गई है। इस सड़क से लोगों को दुपहिया वाहन, चार पहिया वाहन को लेकर गुजरने में काफी दिक्कत होती है।

इस पथ से उत्तरी कटरमाला पंचायत के सिसौनी, मोहीउद्दीनपुर, तुर्किया, विष्णुपुर पंचायत के विष्णुपुर, देवपुरा, गौरीपुर, मनेरपुर, नीरपुर, समसा के करैटांड़, मथुरापुर, बगरसथानसिह, चकमुजफ्फर, शेखपुरा, इसफा, नाथ बागर, हसनपुर बागर, नावकोठी व बखरी के सैकड़ों लोगों को काफीकठिनाई का सामना करना पड़ता है। रात के अंधेरे में कई बाइक सवार, साइकिल सवार, पैदल राहगीर गिर कर चोटिल हो चुके हैं। कई बार वरीय पदाधिकारी का आश्वासन कोरा साबित हुआ। मो नजीम, लालबहादुर महतो, रामचंद्र पासवान, पप्पू पोद्दार, किसुन पासवान, रामबिलास महतो आदि ने वरीय पदाधिकारी से अविलंब मरम्मतिकी गुहार लगाई है।