विधायक बेगूसराय अमिता भूषण ने जनसंपर्क के साथ विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

बेगूसराय प्रखंड के लाखो पंचायत में नगर विधायक बेगूसराय अमिता भूषण का जनसंपर्क के साथ साथ विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन का सिलसिला आज भी जारी रहा। आज विधायक ने अपने ऐच्छिक कोष से लाखो पंचायत के लालूनगर में मुन्ना राय घर से पशुपति पासवान घर तक लगभग 13 लाख 56 हजार की संपर्क सह नाला निर्माण के साथ साथ लाखो पंचायत के ही अयोध्या बाड़ी में मुख्य सड़क से देवन सिंह घर तक लगभग 3 लाख 15 हजार के संपर्क पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

पिछले दिनों इस पंचायत के भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने इस संदर्भ में अपनी मांग रखी थी जिसपर विधायक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल इन योजनाओं की अनुशंसा की थी। इसके साथ ही विधायक ने आज उच्च विद्यालय चांदपुरा में विद्यालय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया और नींगा पंचायत के मिर्जापुर हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास का भी उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के विकास के संदर्भ में विमर्श किया और स्कूली बच्चों को लगन से शिक्षा ग्रहण कर भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर विधायक के साथ बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, रामस्वरूप पासवान, सच्चिदानंद सिंह, डंडारी
प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, पूर्व मुखिया चंद्रशेखर पासवान, देवन सिंह, मंडल जी, देवकांत राय, अमित कुमार युवा उपाध्यक्ष, अमन प्रियदर्शी,चंदन कुमार, धीरज कुमार, मो जावेद सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद रहे।