पटना यूनिवर्सिटी और PMCH के नजदीक बनेगा Metro स्टेशन, जाने कितने एकड़ जमीन के आये नये सिरे से प्रस्ताव

न्यूज डेस्क : जल्द ही मेट्रो में सफर करने का सपना अधिसंख्य बिहारियों का पूरा हो जाएगा । पटना में मेट्रो स्टेशनों स्टेशन के लिए नए सिरे से प्रस्ताव आया है, जिसके मुताबिक भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। जिलाधिकारी स्तर समीक्षा किए जाने के उपरांत बताया गया कि पटना मेट्रो स्टेशन बनाने में कुल सात मौजा में 3.6041 एकड़ जमीन का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था, लेकिन प्रस्ताव में गड़बड़ी पाए जाने के वजह से अब चार मौजे ही भूमि का अधिग्रहण होना है। नये प्रस्ताव के मुताबिक पहाड़ी मौजा में रकबा 2.1866 एकड़ जमीन और आकाशवाणी, पटना यूनिवर्सिटी व पीएमसीएच के नज़दीक भूमि का अधिग्रहण होगा। वहीं समीक्षा बैठक में कहा गया कि पटना मेट्रो रेल डिपो हेतु 76.645 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव है।

करबिहिया में टूटेंगे दो भवन पटना जंक्शन में करबिगहिया फ्लाइओवर परियोजना में दो इमारतों को अतिक्रमण से छुटकारा दिलाने हेतु पटना सदर के अंचलाधिकारी को आदेश दिया गया है। इसके लिए अधिसूचना जारी किया गया है। वहीं कारगिल चौक वय पीएमसीएच फ्लाइओवर बनाने के लिए कई संस्थानों से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने का निर्देश दिया गया है। जिसमें पीएमसीएच से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त हो गया है, वहीं खुदाबख्श लाइब्रेरी से अभी तक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है।

प्रोजेक्टों की समीक्षा जिला अधिकारी के तरफ से जमीन अधिग्रहण के संबंध में पटना जिले के विभिन प्ररियोजनायों की समीक्षा की गयी। इसमें कहा गया कि पुनपुन नासोपुर पहुंच पथ की निर्माण में 3 मौजा-सुपहौली, देवरा, पोआव में लीज नीति के तहत भूमि ली गयी है। छह सदस्यीय समिति से जगह जांच करने के बाद भूमि का दर और मुआवजा भुगतान हेतु प्रस्ताव तैयार की जा रही है। इसके साथ ही नेऊरा दनियावां रेललाइन, बाढ़ से बख्तियारपुर तीसरी लाइन, फतुहा में एसटीपी योजना की भी समीक्षा की गयी।