बेगूसराय समेत इन 20 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश

पटना और बेगूसराय समेत बिहार के 20 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को इन 20 जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि इस बारिश की तीव्रता तेज नहीं होगी। मार्च के मौसम में बारिश के बाद राज्य के इन जिलों में तापमान 1 से 2 डिग्री नीचे जा सकता है।

क्यों हो रही है बारिश-मौसम वैज्ञानिक इसे प्रि-मानसून सीजन की बारिश बता रहे हैं। उनके मुताबिक यह प्रि-मानूसन के दौरान बनने वाला थंडरस्टॉर्म है और यह बिल्कुल सामान्य बात है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक पूर्वी बंग्लादेश की ओर से चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश की ओर बने मौसमी सिस्टम की वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी पानी की यह स्थिति बन रही है।

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट- पटना और बेगूसराय समेत गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। इन 20 जिलों में शनिवार और रविवार को गरज के साथ बिजली चमकते हुए बारिश हो सकती है। इनमें से कुछ जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।