कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए , 22 मई से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द, देखें पूरी लिस्ट

न्यूज़ डेस्क / नीरज कुमार : यात्रियों की संख्या में निरंतर कमी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए 22 मई से पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंक्शन से होकर चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है। साथ ही सोनपुर मंडल कार्यालय ने विभागीय सूचना जारी करते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र राज्य को जाने वाले रेल यात्रियों से महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी दिशा निर्देश के मुताबिक राज्य में प्रवेश के समय अधिकतम 48 घंटे के अंदर का आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से साथ रखने के साथ यात्रा के दौरान ट्रेन में,प्लेटफार्म पर अथवा रेल परिसर में कोविड रोकथाम हेतु जारी मानकों का पालन करने का निर्देश जारी किया है।

22 मई से अगले आदेश तक रद्द की जाने वाली ट्रेनों में 05203/04 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन,05269/70 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 27 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा एवं 03367/68 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेेेगा। उक्त जानकारी हाजीपुर मुख्ययाल मुुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है। आपको बता दे महाराष्ट्र और गुजरात में आए चक्रवाती तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। खास कर पटना एयरपोर्ट पर इसकी झलक साफ-साफ दिखाई दे रही है. यही वजह है कि सोमवार को पटना एयरपोर्ट से 21 जोड़ी फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तूफान की आशंका को देखते हुए मुंबई, अहमदाबाद और सूरत के विमानों को रद्द कर दिया गया है। सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर विमानों के रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ज्यादातर स्पाइस जेट के विमान रद्द हुए हैं. वही महाराष्ट्र राज्य में प्रवेश के पूर्व रेल यात्रियों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य। यात्री संख्या में कमी और कोविड-19 के मद्देनजर 22 मई से अगले आदेश तक 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द।

इन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है

  1. 05203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
  2. 05204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
  3. 05269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
  4. 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 29.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
  5. 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
  6. 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
  7. 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
  8. 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.