बिहार सरकार ने कोरोना से जंग में सभी वार्ड सदस्यों को दिया महत्वपूर्ण काम, होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

डेस्क : कोरोना संक्रमण से जारी लड़ाई और बचाव कार्य को प्रभावी बनाने लेकर राज्य सरकार ने वार्ड स्तर तक पहुंचने की कार्ययोजना तैयार कर लिया है। इसको लेकर सभी जिला के पंचायती राज पदाधिकारियों को कमान सौपा गया है। पंचायती राज विभाग बिहार के निर्देशानुसार बेगूसराय में भी सभी पंचायत के वार्ड में कोरोना महामारी की क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति (WIMC) के कार्य एवं दायित्व पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का शिड्यूल तय किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी का संक्रमण तीव्र गति से हो रहा है इसलिए यह आवश्यक हो गया है कि इसके समुचित व्यवस्था की जाय। पंचायती राज विभाग की अधिसूचना द्वारा बिहार वार्ड सभा तथा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति कार्य संचालन नियमावली 2017 अधिसूचित की गयी है। कोरोना महमारी रोकथाम हेतु वार्ड कियान्वयन एवं प्रबंधन समिति(WIMC) कार्य एवं दायित्व विषय पर वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सदस्य एवं सचिव का ऑनलाइन प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया गया है।