Tejashwi Yadav पर भड़के Manish Kashyap, कहा- “मैं फौजी का बेटा हूं..चारा चोर का नहीं..

Manish Kashyap News : यूट्यूब मनीष एक बार फिर बिहार सरकार को जम कर ललकारा है। मनीष कश्यप को बेऊर जेल में रखा गया है। कश्यप पर कई मामले दर्ज है। इसमें एक मामला राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( NSA ) के तहत दर्ज किया गया है।

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को जब जब कोर्ट में पेश किया जाता है, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है। लेकिन इस बार मनीष कश्यप ने कैमरा के सामने तेजस्वी यादव को खुल कर ललकारा है। कश्यप ने कहा कि हम चारा चोर के बेटे नहीं हैं, जो किसी से डरेंगे। अब यह बयान तेजी से वायरल होने लगा है।

जेल में अव्यवस्था से नाराज मनीष

मनीष कश्यप ने कहा कि जेल में गांजा, तंबाकू सब पहुंचता है। मुझे नशेड़ियों के बीच रखा गया है। सभी लोग गांजा पीते हैं और उसका धुंआ मुंह में उड़ाते हैं। धुंए से सिर दुखता रहता है। कल्पना कीजिए कि किसी दिन हथियार और चाकू भी आएँगे। हत्या भी होगी।

इसके बाद मनीष कश्यप ने कहा कि मुझे पता है कि अगर मैं बोलूंगा तो मेरे खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है। फिर भी हम डरने वाले नहीं हैं। झुकने वाला नहीं। हम बताएंगे कि सरकार कैसे चलाई जाती है। एक दिन हमारी भी सरकार बनेगी।

फौजी के बेटे हैं, किसी से डरते नहीं

इस दौरान मनीष कश्यप ने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता। मेरे दादाजी चीन से लड़े थे। मेरे पिता एक सैनिक हैं। पाकिस्तान से युद्ध लड़ा है। मनीष कश्यप इसी परिवार से आते हैं। हम चारा चोर के बेटे नहीं हैं जो डर जायेंगे। इस दौरान मनीष कश्यप ने कहा कि मुझे पता है कि मेरे खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। 6 महीने तक चुप रहा। कोर्ट में आते थे और चुपचाप वापस जेल लौट जाते थे, लेकिन अब पानी सिर से ऊपर बह रहा है।