बिहार के चर्चित पत्रकार मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को 130 दिनों के बाद आज (7 अगस्त) को बिहार के बेतिया कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट द्वारा उसके तमिलनाडु भेजने पर रोक लगा दी गई। आपको बता दें कि उसे तमिलनाडु से कड़ी सुरक्षा के बीच बेतिया लाया गया था। बेतिया पहुंचने पर समर्थकों ने मनीष कश्यप (Manish Kashyap) का जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस दौरान फूल भी बरसाए गए।
मनीष कश्यप के बिहार पहुंचते ही रोते-रोते देखने पहुंची मां बोली अभी रिहा करो! #ManishKashyap pic.twitter.com/lJs1Gd6Tt9
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) August 7, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि तमिलनाडु के मदुरई जेल में पिछले कई महीनों से बंद मनीष पर बेतिया के मझौलिया में SBI के शाखा प्रबंधक से बदसलूकी और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगे हैं। पुलिस के मुताबिक, मनीष पर आरोप है कि उसने जो वीडियो अपने यूट्यूब पर डाली वह दो राज्यों (बिहार और तमिलनाडु ) के बीच नफरत फैलाने वाली है। इसे लेकर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है।
बता दे की आज जब मनीष कोर्ट पहुंचे तो हजारों की संख्या में उसके समर्थक कोर्ट परिसर के बाहर खड़े थे। साथ ही मनीष कश्यप जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे। कोर्ट पेशी के बाद मनीष के सबके मां और भाई गले लग कर फफक कर रो पड़े। जिसके बाद से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
आज बेतिया कोर्ट में क्या हुआ : 7 अगस्त को कोर्ट में मनीष की पेशी हुई है। पेशी के बाद मनीष के वकील ने मनीष कश्यप को बेतिया जेल में रखने का आग्रह किया। जिसका विरोध सरकारी वकील ने किया। फिलहाल, सीजेएम ने बेतिया जेल में ही मनीष कश्यप को रखने का आदेश दिया है।