लोहियानगर: मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

बेगूसराय । बीते दिन सड़क हादसे में सीतामढ़ी निवासी मैनेजर करोड़ी के पुत्र झपसी करोड़ी की मौत से आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह लोहियानगर उपरी पुल के पास बेगूसराय राजौरा पथ पर उसके शव को रखकर आवागमन को घंटों बाधित कर उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क को लोगों ने बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया था,तथा आगजनी की घटना की ।सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे लोहियानगर ओपी अध्यक्ष रामप्रताप पासवान ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन उनकी एक बातें भी नहीं सुनी ।

उसके बाद बेगूसराय सदर बीडीओ अभिजीत चौधरी ने मौके पर पहुंचकर पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार का चेक मृतक के परिजनों को दिया तथा असंगठित कामगार योजना के अंतर्गत एक लाख के मुआवजे का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को काफी समझा-बुझाकर शांत कराकर आवागमन को चालू करवाया। सड़क जाम में ढाई घंटे तक राहगीरों व यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी।

देहरादून में सड़क हादसे में बेगूसराय के दो छात्रों की हुई दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम।

बेगूसराय। उत्तराखंड के देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रहे जिले के 2 छात्रों नगर निगम क्षेत्र के सिहमा वार्ड नंबर 18 निवासी अजीत सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार और लाखो ओपी थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव निवासी मुकेश सिंह के पुत्र आलोक कुमार की दर्दनाक मौत बीते 17 अक्टूबर को देहरादून सड़क हादसे में हो गई थी ।दोनों छात्र अपने कॉलेज से पढ़ाई करके अपना डेरा में बाइक से लौट रहा था ।इसी दौरान सड़क पर किसी गाड़ी का ओवरटेक करने के कारण बाइक सड़क के बगल में लगे पेड़ में जा टकराई और दोनों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई ।रविवार को दोनों छात्र का जब शव गांव पहुँचा तो पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

बेगूसराय के युवक की दिल्ली में हुई मौत।

बेगूसराय । गढ़पुरा धर्मपुर वार्ड दो निवासी अशर्फी महतो का 35 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर कुमार की मौत शनिवार की रात दिल्ली में हो जाने के कारण परिवारों में कोहराम मच गया। इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि वह नई दिल्ली के उत्तम नगर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था।

बिजली करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत।

बेगूसराय। नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी फूचो साह का 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार की मौत करंट लगने से बीते शनिवार की देर शाम हो गयी।बताया जाता है कि हिमांशु शौच करने के लिए घर से बाहर निकला था ।इसी दौरान बिजली के गिरे हुए तार में उसका पैर सट गया था। जिसके कारण उसकी मौत बिजली करंट से हो गई।

पेड़ से गिरकर युवक की मौत

बेगूसराय । थाना क्षेत्र के बरौनी पंचायतों में रविवार को पीपल के पेड़ से गिरकर 35 वर्षीय युवक चंदन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई ।यह मृतक की पहचान राजू सिंह के पुत्र के रूप में की गई।

स्टोव फटने से जख्मी महिला की मौत।

बेगूसराय। फुलवड़िया थाना क्षेत्र में फुलवड़िया पंचायत एक के वार्ड नंबर 1 में रविवार को खाना बनाने के दौरान स्टोव फटने से राजकुमार की 20 वर्षीय पत्नी की जलकर मौत हो गयी। थानाध्यक्ष फुलवड़िया ज्योति कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Comments are closed.