बिहार केशरी श्री बाबू की 132 वीं जयंती मनाई गई।

बिहार केशरी 132 वीं जयंती – बेगूसराय । जिलेभर में बिहार केशरी व बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिह की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सर्किट हाउस के सामने इंडोर स्टेडियम में श्री बाबू के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिलाप्रशासन के अघिकारी जनप्रतिनियो व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बेगूसराय सर्किट हाउस के सामने इनडोर स्टेडियम में बिहार केशरी श्री बाबू के आदम कद प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा समेत कई अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया

बिहार केशरी 132वीं जयंती

माल्यार्पण करने वालों में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व महापौर आलोक कुमार अग्रवाल, पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी ,चितरंजन सिंह, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय, पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह ,शिक्षक नेता अमरेंद्र सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार सिन्हा,अघिवक्ता राजेन्द्र महतों समेत कई अन्य लोगों ने भी माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

वही जिला समाहरणालय के कारगिल विजय सभागार भवन में भी बिहार केशरी श्री बाबू के तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।माल्यार्पण करने वालों में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ,पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, चितरंजन सिंह ,कांग्रेस नेता ब्रजकिशोर सिंह, मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ,पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डाँ० सुरेश प्रसाद राय, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार सिन्हा, अधिवक्ता राजेंद्र महतो, डीटीओ श्रीप्रकाश, सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, नगर आयुक्त अब्दुल हमीद, सदर डीसीएलआर सह डीएम के ओएसडी सच्चिदानंद सुमन ,प्रभारी डीपीआरओ भुवन कुमार समेत दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण किया।

माल्यार्पण करने वालों में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ,पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, चितरंजन सिंह ,कांग्रेस नेता ब्रजकिशोर सिंह, मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ,पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डाँ० सुरेश प्रसाद राय, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार सिन्हा, अधिवक्ता राजेंद्र महतो, डीटीओ श्रीप्रकाश, सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, नगर आयुक्त अब्दुल हमीद, सदर डीसीएलआर सह डीएम के ओएसडी सच्चिदानंद सुमन ,प्रभारी डीपीआरओ भुवन कुमार समेत दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण किया।

गढपुरा में श्री बाबू की जयंती मनी।

गढ़पुरा (बैगूसराय) । गढपुरा नमक सत्याग्रह स्थल जहां पर बिहार केशरी ने नमक कराह में बनाया था ।वहां पर स्थापित बिहार केशरी श्री बाबू के जयंती के शुभ अवसर पर गढपुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार और अध्यक्ष मथुरा सहनी के नेतृत्व में सोमवार को उनकी जयंती धूमधाम से मनाई गई ।

इस अवसर पर उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार, अध्यक्ष मथुरा सहनी, कोषाध्यक्ष सुशील सिंघानिया, संयोजक अरूण झा, सचिव उमेश ,विक्रम यादव ,राम सेवक स्वामी ,राम किशोर राय, संजीव कुमार , कुमार संजीव, डोमन महतो, रमेश महतो ,पूजेश कुमार ,गढ़पुरा प्रखंड के बीडीओ संजीत कुमार ,प्रिंस राय ,हरिहर दास समेत दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, और कमिटी के लोगों ने श्री बाबू के भावनात्मक विचार को रखा साथ ही डफली बजाकर सामूहिक रूप से उनका गीत भी गाया।

गढपुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार ने अपना काफी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार केशरी श्री बाबू की जयंती हम लोग यहां पर मनाने के लिए पहुंचे तो भवन में उद्घाटन का बोर्ड लगा देखा। इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग इस बात के गवाह हैं कि पहले नमक सत्याग्रह स्थल की क्या यहाँ की दुर्दशा थी।

इसकी पीड़ा को हमारे कमिटी के अध्यक्ष मथुरा सहनी जी अच्छी तरह से जानते हैं। पिछले 22 दिसंबर 2013 को गढपुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा कमिटी के द्वारा अनुरोध पर बिहार क मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गढपुरा बिहार केशरी श्री बाबू को नमन करने आए थे । उनके द्वारा जमीन अधिग्रहण यहां पर करने के लिए जिला प्रशासन को कहा गया था। कहा वर्तमान और भविष्य में आने वाले गढ़पुरा पीढ़ी के लोग इस स्थल पर पहुंचकर प्रेरणा लेने का काम करते।

बिहार केशरी 132 वीं जयंती

लेकिन आज बड़े दुख के साथ हमें कहना पड़ रहा है कि भवन का कार्य भी अधूरा पड़ा है और सीएम नीतीश कुमार से पिछले ०1 मई 2018 को ही उनकी आंखों में ठेकेदारों ने धूल झोंक कर इस भवन का उद्घाटन करा लिया है। पिछले 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा आज तक 6 इंच भी जमीन का अधिग्रहण नहीं यहाँ पर किया जा सका है । काम अघूरा किये बिना इस भवन में उद्घाटन का बोर्ड कैसे ठीकेदारों ने लगा दिया है ।

अभी भी भवन का काम अधूरा पड़ा है ।अगर भवन का काम पूरा हो गया तो इसे क्यों नहीं जिला प्रशासन को हैंड ओवर किया गया ।कहां उद्घाटन जब हो गया तो आज के दिनों में भी क्यों रंगाई पुताई का काम इस भवन का किस मद्द की राशि से ठीकेदार करा रहे है ।

इसमें निश्चित रूप से घोटाला हुआ है ।उन्होंने कहा कि अभी भी इस भवन का छत क्रेक रहने के कारण नीचे वर्षा के समय में पानी चूता है। जो जिला प्रशासन के लोगो के द्वारा यहाँ आकर देखने की चीज है। उन्होंने कहा अगर इस पर जिला प्रशासन के अधिकारी संज्ञान शीघ्र नहीं लेंगे तो हम लोग सभी मिलकर आगे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।

इस कमिटी के सचिव सुशील सिंघानिया ने कहा कि बिहार केशरी श्री बाबू हमारे बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त किए थे। आज प्रधानमंत्री जी के द्वारा जम्मू कश्मीर में 370 धारा को हटाया गया है।उससे भी बड़ा काम बिहार में श्री बाबू ने किया था।

जमीनी प्रथा को समाप्त कराया। इतना ही नहीं गढपुरा और देवघर में दलित लोगों को मंदिर में प्रवेश करने के लिए नहीं दिया जाता था। जिसे श्री बाबू ने दोनो जगह दलित लोगो को साथ में ले जाकर दोनो जगह मंदिर में प्रवेश कराया। कहां अगर जिला प्रशासन के अधिकारी शीघ्र इसका जांच कर भवन निर्माण के अधूरे कार्य को ठीक नहीं कराएंगे तो आगे हम लोग मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Also read these News –

लोहियानगर: मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

2021 में शुरू हो जाएगा बरौनी का खाद कारखाना: सुशील मोदी

Comments are closed.