LNMU छात्रसंघ का कार्यकाल खत्म, कोरोना के कारण आगामी चुनाव टला

बेगूसराय : बेगूसराय जिले के पांच अंगीभूत महाविद्यालय सहित LNMU के सभी महाविद्यालयों में निर्वाचित छात्रसंघ का कार्यकाल पूरा होने पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू के द्वारा पत्र जारी किया गया है। बताते चलें कि विश्वविद्यालय महामहिम कुलाधिपति द्वारा अनुमोदित छात्रसंघ परिनियम के अनुसार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ 2019-20 का कार्यकाल 15 अगस्त 2020 को समाप्त हो गया था। जिसे सोमवार को अध्यक्ष छात्र कल्याण ने भंग कर दिया गया है।

बताते चलें कि हर साल नये सत्र में छात्रों के महाविद्यालयों में नामांकन लेने पर विवि के द्वारा छात्रसंघ का चुनाव कॉलेज कैम्पस में लोकत्रांत्रिक प्रक्रिया की बहाली को लेकर कराया जाता है। करीब 38 साल के बाद 2018 में मिथिला विवि में शुरू हुए छात्रसंघ चुनाव के बाद लगातार तीन टर्म तक चुनाव आयोजित हुआ , परन्तु कोरोनाकाल के कारण 2020-23 के नये सत्र में स्नातक में नामांकन नहीं होने के कारण आगामी छात्रसंघ का चुनाव अनिश्चित काल के लिए फिर से टल गया है।