देश में 1 जून से चलने वाली ट्रेनों की आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी टिकट बुकिंग, देखें लिस्ट…

डेस्क : भारतीय रेल 1 जून से 200 पैसेंजर ट्रेन चलाने जा रहा है और इसकी बुकिंग आज 10 बजे से होगी। रेल मंत्रालय ने स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय से चर्चा करने के बाद ये फैसला लिया है। रेलवे ने इसके लिए कई नियम बनाये हैं- जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होगी उन्हें ही स्टेशन परिसर में घुसने दिया जाएगा । अभी सिर्फ जनरल रिजर्वेशन ही होगी और तत्काल टिकट की सेवा नही बहाल की जाएगी।

रेलवे ने कहा है कि ये ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी, जिनमें एसी और गैर एसी श्रेणियां होंगी। सामान्य डिब्बों में भी बैठने के लिए आरक्षित सीटों की सुविधा होगी। रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी की। टिकट की बुकिंग 21 मई से शुरू होगी।