राजद ने बुलाई आपात बैठक गिरफ्तार नेता को 6 वर्षो के लिए किया निष्कासित

बेगूसराय ( बिहार ) बेगूसराय में जिला राष्ट्रीय जनता दल के नव मनोनीत जिला कार्यकारणी एवं जिला पदाधिकारी की एक आपात आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष मोहित यादव द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए संपन्न किया गया बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों के बीच संगठन को मजबुती देने के लिए विभिन्न विषयों में विचार विमर्श किया गया। वहीं राजद कार्यकर्ता बछवाड़ा प्रखंड अंतर्गत झमटिया गाँव निवासी आनंद कुंवर को गैर कानूनी अवस्था में पुलिस गिरफ्त में आने के कारण पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित भी किया गया।

वहीं इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने बताएं कि राजद पार्टी हमेशा सख्त रवैया के लिए गरीबों के विश्वास पर खड़ा उतरने वाला एकमात्र पार्टी है, जहां जानकारी मिली एक राजद के कार्यकर्ता गैर कानूनी कामों में लिप्त मिला जिसपर सख्ती करतें हुए फौरन पार्टी से निष्कासित किया गया, वहीं उपस्थित सभी राजद के अधिकारियों ने नव मनोनीत अनूसुचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पद पर बेगूसराय जिला के पोखरिया मोहल्ला निवासी श्री उपेंद्र कुमार पासवान को करनें के लिए राजद प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति के राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार शाधु एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह विरोधी दल के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को बधाई दिए । इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष ,सुधीर सिंह , करण पटेल , मोहम्मद इक़बाल , कैलाश यादव रवि पोखरिया , सियाराम कुमार पासवान , अरुण सिंह राजीव यादव , रणवीर राय , प्रमोद चौरसिया मोहम्मद नोमान , राकेश कुशवाहा , रामानंद यादव , इत्यादि दर्जनों साथी उपस्थित हुए।