Tejashwi पर चार्जशीट के बाद गुस्से में दिखे लालू, बोले- मोदी सोच ल..तोहार का हाल होई?

लालू यादव (Lalu yadav) पटना में पार्टी के 27वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पटना में भोजपुरी में भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने महंगाई पर चर्चा करते हुए कहा कि महंगाई चरम पर है और कहा देश में आपसी भाईचारे को खराब किया जा रहा है। लालू यादव ने कहा 23 तारीख को पटना में नीतीश कुमार के आवास पर 17 विपक्षी दलों की बैठक हुई जिसमें मोदी को उखाड़ फेंकने चर्चा हुई।

पटना राजद कार्यालय में राजद अपना 27वां स्थापना दिवस मना रही है। 5 जुलाई 1997 को राजद की स्थापना की गई थी और तब से लेकर आजतक लालू यादव (Lalu yadav) पार्टी के लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पटना में राजद कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पटना की सड़कों को बैनर पोस्टर से राजद कार्यकर्ताओं ने पाट दीया है।

कब खुली थी फाइल? राजद से पहले पार्टी थी जनता दल और उस समय भी उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे लालू यादव (Lalu yadav) उस समय केंद्र में उन्ही के प्रधानमंत्री भी थे। उन्ही के सरकार में उस वक्त उनके खिलाफ चार्जशीट की गई। पहली बार उनके खिलाफ चारा घोटाला का फाइल वाजपई जी के तेरह दिन के सरकार में खुली थी फिर उसे आगे कॉन्ग्रेस की एचडी देवगौड़ा सरकार ने बढ़ाया।