गर्व! चक्की चलाने वाले की बेटी बनीं बिहार 12th टॉपर, कहा- IAS बनकर देश की सेवा करुँगी…

कोमल कुमारी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. बिहार बोर्ड इंटर नतीजों में इस साल 83.7 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. BSEB ने लगातार 5वीं बार देश में सबसे पहले इंटर के नतीजे जारी किए हैं. बिहार बोर्ड इंटर के नतीजों में इस बार फिर से लड़कियों ने ही बाजी मारी है, यही कारण है कि सभी संकायों से टॉपर्स लड़कियां ही बनी हैं.

विज्ञान संकाय में जहां पर आयुषी नंदन टॉपर बनी हैं तो वहीं गया जिले से भी एक गरीब की बेटी ने टॉपर बनने का मुकाम हासिल किया है. गया के जिले मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा ने बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में वाणिज्य संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. कोमल कुमारी नाम की यह छात्रा गया शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली की रहने वाली हैं. उनके पिताजी परिवार का जीवनयापन करने के लिये घर में ही आटा मिल की छोटी सी दुकान चलाते हैं. कोमल के पिता ने ये बताया कि मेरी 2 बेटियां ही हैं लेकिन कभी इस बात का मलाल नहीं हुआ कि मेरा बेटा नहीं है.

कोमल के पिता ने मीडिया को ये बताया कि घर की माली हालत नाजुक है क्योंकि एक आटा चक्की से हम 3 भाईयों के परिवार की परवरिश होती है लेकिन बेटी को बढ़ाया और पढ़ाया, ऐसे में नतीजा आज आपके सामने ही है. कोमल को 500 में कुल 474 नंबर मिले हैं जो कि 94.9 फीसदी तक है. कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. कोमल हाइस्कूल के नतीजों में भी टॉपर थी और उसे अपने स्कूल में सबसे अधिक मार्क्स मिले थे. उसकी इस सफलता पर उनका पूरा मोहल्ला भी काफी खुश और गौरवान्वित है.