सिमरिया में गंगा तट पर कल्पवास मेला शुरू प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन

सिमरिया धाम (बेगूसराय)। सिमरिया धाम किसी पहचान के मोहताज नहीं है ।इसका महत्व प्रयागराज कल्पवास के बराबर है। इस स्थल की पवित्रता हजारों वर्षों से है। ये बातें रविवार को राजकीय कल्पवास मेला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद सूबे के श्रम संसाधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कही।

मंत्री ने कहा राजा जनक के समय से कल्पवास की परंपरा चली आ रही है ।सरकार आज लगी है । सैकड़ों वर्षो से यह व्यवस्था चल रही है ।शासन-प्रशासन आपकी सेवा में लगे हुए हैं ।इस बार कोई कमी नही दिखाई पड़ेगी। स्वच्छता में भी कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। बेहतर से बेहतर व्यवस्था यहां पर उपलब्ध रहेगा उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारी को बताया कि आप प्रेस मीडिया के साथ बातें कर यहां की व्यवस्था में सुधार करते रहेंगे ।

जिला प्रशासन के अधिकारी को मंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी यहां पर नहीं होनी चाहिए। पूरे बिहार से नहीं बल्कि पूरे देश से लोग यहां पर आते हैं । यहां आने के बाद सकारात्मक सोच लेकर लौटे। स्वच्छता में ही देवत्व का वास होता है। इसलिए इस मेला में स्वच्छता बनाए रखें ।21वीं सदी का भारत आपका होगा।

केंद्रीय मंत्री सह जिले के सांसद गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा सिमरिया मेला में राजा जनक से लेकर कविवर विद्यापति ने भी यहाँ पर रहकर मोक्ष प्राप्त किए थे । कहा जाता है कि सीमा पर रहिए जा अरि सिमरिया। इसलिए इस जगह का नाम पड़ा सिमरिया । जिला परिषद अध्यक्ष रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा सिमरिया धाम मोक्ष का धाम है ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सिमरिया में कल्प वासियों के लिए कराए गए व्यवस्था से मंत्री जी को पूरा अवगत कराया।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण नगर आयुक्त अब्दुल हमीद ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी रिची पांडे ने किया ।इस अवसर पर डीडीसी रिची पाण्डेय ,एसपी अवकाश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर संजीव कुमार चौधरी, जिला राजस्व प्रभारी पदाधिकारी कुमार धनंजय, प्रभारी डीपीआरओ भुवन कुमार बेगूसराय अवर निबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक जियाउर रहमान ,बरौनी बीडीओ सुनील कुमार ,सीओ सुजीत कुमार,सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा, के अलावे सर्वमंगला सिद्धाश्रम के रविंद्र ब्रह्मचारी ,दिनेशानंद जी महाराज, सत्यानंद जी महाराज, गोपालानंद जी महाराज ,समेत सैकड़ों साधु संत उपस्थित थे।

इस कल्पवास मेला के उद्घाटन में जिले के एक भी विधायक ना ही कोई एम एल सी उपस्थित हुए जिसका चर्चा होते रहा।