Manish Kashyap News : बीते कई महीनों पहले सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाले बिहार के चर्चित यूट्यूबर सह पत्रकार मनीष कश्यप (Manish Kashyap) आज 7 अगस्त को बिहार पहुंच चुके हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज सोमवार को बिहार के बेतिया कोर्ट में उनकी पेशी होगी। इसके लिए उसे मदुरै से बेतिया लाया गया।
फूल माला के साथ किया गया स्वागत : बताते चलें की नई दिल्ली से बेतिया के बीच ट्रेन से मनीष को लाया गया। मनीष कश्यप जैसे ही ट्रेन से बेतिया पहुंचे। बस उसके समर्थक स्टेशन पर फूलों की बारिश करने लगे। मनीष कश्यप के समर्थन में जोर जोर से नारा लगाने लगे। रिहाई की मांग करने लगे। फिर SP कार्यालय में भारी सुरक्षा के बीच मनीष कश्यप को रखा गया है।
मनीष कश्यप को को बिहार लाया गया, ट्रेन से उतरते ही लगे मनीष कश्यप जिंदाबाद के नारे।
उनकी पेशी बेतिया न्यायालय मे होगी। #ManishKashyappic.twitter.com/qWC62m3Lz9
— मिथिलाक ब्राह्मण (@brahman_mithila) August 7, 2023
मालूम हो की मनीष पर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। इसके तहत बेतिया में ही करीब 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि वह 5 केसों में चार्जशीटेड भी है। एक मामले में जमानत पर और एक मामले में पटना हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत खारिज कर दी है।