झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने कहा-जब बिहार में है लॉकडाउन तो कैसे पहुंच रहे हैं लोग झारखंड

डेस्क : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण काफी परेशान है। उन्होंने प्रोजेक्ट भवन में संक्रमण के बढ़ते हालात पर अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक के बाद उन्होंने कहा है कि कोरोना जांच का दायरा हमने बढ़ाया है पहले सीमित दायरे में जांच हो रही थी, आज हर जिले में यह जांच हो रही है अब इस जांच को प्रखंड स्तर तक ले जाएंगे।साथ ही हेमंत सोरेन ने सरकार को यह स्पष्ट संकेत दिया है कि फिर से लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा। जांच के बाद ही है चीजें आती है इसके लिए आश्चर्यचकित होने की कोई जरूरत नहीं है।

हेमंत सोरेन ने इसके साथ ही यह भी सवाल उठाया कि जब बिहार में लॉकडाउन है तो वहां से लोग झारखंड कैसे आ रहे हैं? वहां से गतिविधियां क्यों नहीं रुक रही है? हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि सवा सौ करोड़ वासियों का देश भारत है और सभी संक्रमित हो जाएंगे तो बेड कम हो जाएगा. इस संक्रमण में डॉक्टर की भूमिका कम नर्सिंग की ज्यादा है, घरों में भी अपनी व्यवस्था पॉजिटिव लोग कर सकते हैं,इसका भी बेहतर प्रबंध होगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. संक्रमित लोगों को पूरी जानकारी सूचना केंद्र से मिलेग.अगर पहले की अपेक्षा देखें तो टेस्टिंग में ठीक-ठाक स्थिति है और यह सारे संसाधन हम कैसे व्यवस्था कर रहे हैं सरकार ही जानती हैं और बेहतर प्रबंधन कैसे हो नए सिरे से इसकी तैयारी भी हम लोग ने शुरू कर दी है।