बेगूसराय में अब कोरोना जांच करवाये बिना भी लोग हो रहे हैं कोरोना पॉजिटिव! जानिए पूरा मामला

डेस्क : ना जांच कराया ना सैंपल दिया फिर भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया। आपको यह बात पढ़कर थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन हकीकत यही है। जिले में अब बिना जांच कराने बाले लोग भी कोरोना पॉजिटिव होने लगे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुरुवार को ऐसा ही एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। वो ना जांच कर आया ना ही उसने कोई सैंपल दिया फिर भी उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया।

एक हिंदी दैनिक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह वाकया लोहिया नगर का रहने वाला व्यक्ति विनोद गुप्ता के साथ घटित हुआ है। जो अब काफी परेशान हैं इतना ही नहीं एक दिन पहले शहर के मुंगेरी गंज के एक व्यक्ति को कोरोना पोजिटिव बना दिया, जबकि जिस सैंपल के आधार पर उसे कोरोना पॉजिटिव बनाया गया वह उसका रिपोर्ट था ही नहीं, यह बात अब शहर में चर्चा का विषय बना हुआ।जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले लोहियानगर ओवर ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसे गंभीर स्थिति में पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, उस वक्त युवक के स्टाफ सहित ही 11 लोग पटना में उससे मिलने पहुंचे थे इस दौरान जांच के क्रम में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया इस संबंध में लोहियानगर के गोलू कुमार ने बताया कि पारस से आने के बाद जब पता चला कि वह पॉजिटिव आ गया है तो 12 जुलाई को सदर अस्पताल में वे और उसके 10 लोग जांच कराने पहुंचे.उन्होंने बताया कि हम लोगों ने डॉक्टर से एक ही कागज पर जांच का आदेश लेकर ओपीडी में जमा करवा दिए.

लेकिन जांच की प्रक्रिया को देखकर उनके साथ आए विनोद कुमार ने अपना जांच नहीं करवाया.यह कह कर कि हम 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहेंगे वहां से चला गया। इसके बाद 10 लोगों का सैंपल लिया गया जबकि एक का नाम रजिस्टर से कटवा दिया गया लेकिन 16 जुलाई को जब रिपोर्ट आया तो सभी लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब हैरान करने वाली बात यह है कि जिस एक व्यक्ति का नाम उसमें नहीं है वह व्यक्ति अभी कहां है क्योंकि जब सभी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है तो वो भी कोरोना से संक्रमित होगा,अब कोरोना टेस्ट को लेकर सभी लोगों में काफी डर उत्पन्न हो गया है।

कांग्रेस नेता सह लोहियानगर के पूर्व पार्षद ब्रजेश कुमार प्रिंस ने इस मामले की जांच किये जाने की मांग की है उन्होंने द बेगूसराय को कहा कि कोरोना जैसे महामारी में स्वास्थ्य विभाग का यह लापरवाही और घिनौना खेल आम लोगों के साथ चल रहा है यह सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही का कारण है।इस तरह का चूक किसी के जीवन से खिलवाड़ करने जैसा है अतः हम मांग करते हैं जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से इसकी उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पर अविलंब कार्यवाही की जाए , साथ उन्होंने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या यही हैं अच्छे दिन और सुशासन।