बेगूसराय के प्रभारी मंत्री, महिला चिकित्सक और कई जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से मचा हड़कम्प

डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सब कोरोना के कहर ने प्रदेश को झकझोर दिया है। जी हां जनता , नेता , कोरोना वारियर्स समेत अब कोई भी समुदाय इस संक्रमण से अछूता नहीं रहा है। वही शुक्रवार को बेगूसराय के प्रभारी मंत्री, पीएचसी में कार्यरत एक महिला चिकित्सक , एसडीपीओ के बॉडीगार्ड समेत कई पुलिस के जवानों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है।

पटना से मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के लखीसराय जिले के लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और प्रदेश में श्रम मंत्री भी कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि पटना स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी चिकित्सकीय देख रेख में इलाज चल रही है।

वहीं दूसरी ओर बेगूसराय के साहेबपुर कमाल की महिला चिकित्सक भी कोरोना के चपेट में आ गई है। इसतरह प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र साहेबपुर कमाल में अबतक एक एएनएम,एक दाई के बाद अब महिला चिकित्सक के कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वस्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई है।चिकित्सा पदाधिकारी राकेश कुमार के अनुसार महिला चिकित्सक में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर दो दिन पूर्व ही उनके सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे।पीएचसी स्वाथ्य कर्मी एवं चिकित्सक के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर प्रखंड क्षेत्र के लोग काफी भयभीत हैं। फुलवरिया थाना के कई जवानों के भी संक्रमित होने की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। अब स्थानीय प्रशासन भी काफी सतर्क नजर आने लगा है।हर तरफ लॉक डाउन सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।जगह जगह डंडों का भी सहारा लेना पड़ रहा है।