बर्फीली हवा से कांपा बिहार, 7 डिग्री पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बेगूसराय: हिमालयी क्षेत्र से आ रही सर्द पछुआ हवा ने कड़ाके की ठंड और अधिक बढ़ा दी है। जिसके कारण गुरुवार को भी दिनभर लोग रजाई और कंबल में दुबके रहे । खास करके ट्रेन और बस की सवारी करने वाले लोगो के अलावे स्कूली बच्चे भी सर्द पछुआ हवा बहने के कारण कांपते हुए नजर आए ।दिन में 7 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द पछुआ हवा चलेगी।कड़ाके की ठंड से बचने के लिए शहर और गांव में लोगों ने अलाव जलाकर दिन रात ताप रहे हैं। काम करने वाले मजदूरों को भी परेशानी बढ़ गई है ।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 24 दिसंबर तक ठंड में कोई कमी नहीं होगी। गुरुवार के रात्रि में कोहरा भी छा सकता है। बेगूसराय का अधिकतम पारा गुरुवार को 20.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम पारा लुढ़क कर 8.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। जिसके कारण काफी हार कपाने वाली ठंड काफी बढ़ गई है 24 घंटे में एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक रात्रि में और पारा लुढ़क सकता है ।जबकि दिन का मौसम ऐसा ही बना रहेगा।