महाराष्ट्र से रिलीव हुए IPS शिवदीप लांडे ने कहा- अब ‘हमार बिहार’ में सेवा देने को वापस आ रहा हूं..

डेस्क: बिहार के सुपर कॉप आईपीएस (IPS) ऑफिसर शिवदीप लांडे बिहार वापसी कर रहे हैं, IPS ऑफिसर ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से लिखा है, “आज महाराष्ट्र में मेरे कार्यकाल के 5 वर्ष पूरे हुए और बतौर D.I.G. (Anti Terrorism Squad, ATS Mumbai) के रूप में मैंने अपना कार्यभार (Shivdeep Lande relieved from Maharashtra) सौंप दिया, मैं अब ‘हमार बिहार’ में सेवा देने को वापस आ रहा हूं,” इस पोस्ट के बाद सुपरकॉप लांडे एक बार फिर काफी चर्चा में हैं।

अब आप लोग सोच रहे आखिर इस आईपीएस में क्या खासियत है जो इसकी वापसी को लेकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं, और अपराधिक महकमे में इतना हड़कंप मचा हुआ है, तो हम आपको बता दें कि बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस (IPS) शिवदीप लांडे ने मुंगेर जिले से अपने करियर की शुरूआत की थी, अभी वे मुंबई में क्राइम ब्रांच में DIG के पद पर तैनात हैं और बिहार आने वाले हैं, बिहार आने से पहले उन्होंने अपना कार्यभार सौंप दिया है।

बताते चलें कि अपने कारनामों से प्रख्यात शिवदीप लांडे 5 साल बाद बिहार लौट रहे हैं, दिसंबर के पहले सप्ताह से वे बिहार में अपनी सेवा शुरू करेंगे, शिवदीप लांडे पांच साल के डेपुटेशन ड्यूटी के बाद बिहार वापस आ रहे हैं, ऐसा नहीं है कि शिवदीप वामन राव लांडे पहली बार बिहार आ रहे (IPS Shivdeep Lande coming to bihar) हैं, अपने पोस्ट में जिस तरह से उन्होंने जिक्र किया है ‘हमार बिहार’, इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार से उनका भी गहरा रिश्ता रहा है।

पांच साल बाद शिवदीप बिहार लौट रहे हैं तो उन्हें यहां काफी कुछ बदला-बदला मिलेगा, बिहार में इस बार चुनौतियां भी नई होगी। मौजूदा वक्त में सबसे बड़ी जिम्मेदारी शराबबंदी कानून को सफल बनाने को लेकर है। जिस तरह से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठते रहे हैं कि बड़े-बड़े शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से पुलिस डरती है, इस स्थिति में उनसे काफी उम्मीदें भी जुड़ी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उन्हें शराब संबंधी मामलों को लेकर कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं।