पटना एयरपोर्ट टला बहुत बड़ा हादसा : पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान पक्षी से टकराया, बाल-बाल बचे 120 यात्री..

न्यूज डेस्क : पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा पर बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दे की शुक्रवार के दिन पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो के विमान (फ्लाइट 6E732) अचानक 11:35 में आकाश में पक्षी से टकरा गया। यह घटना पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने के पांच मिनट के बाद ही हुई। इसके बाद पायलटों ने अपनी सूझबूझ दिखाते हो फिर से पटना एयरपोर्ट पर विमान को लैंड करवाया। राहत की बात ये है इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस प्रकार से विमान में बैठे 120 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान बाल-बाल बची। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) हर कोई हैरान हो गया। हालांकि विभाग को पक्षी उड़ने की जानकारी, उनमें से अधिकतर को विमान के लैंड होने के बाद ही मिली।

पक्षी टकराते ही विमान का इंजन काम करना बंद कर दिया: जानकारी के मुताबिक, पक्षी उस समय टकराया जब विमान उड़ान भरने के बाद ऊपर की ओर जा रहा था। उस समय लगभग 900 फुट की ऊंचाई पर पायलट को विमान के हिचकोले खाने से उसे किसी चीज के टकराने का एहसास हुआ। कम ऊंचाई होने के कारण बर्ड हिट की आशंका तुरंत उसके दिमाग में आ गयी। बता दे की टकराव के बाद विमान के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया था। लिहाजा पायलट ने उसके बाद एटीसी से तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी और इजाजत मिलते ही विमान को घुमा कर वापस रनवे के ऊपर आ गया। उसके बाद यात्रियों को लगभग चार घंटे बाद शाम 4 बजे उन्हें इंडिगो (indigo) के दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया।