बेगूसराय के एक पूर्व विधायक का बेटा चोरी के आरोप में गिरफ्तार, एक अन्य साथी के साथ पटना में चढ़ गया था भीड़ के हत्थे

न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में चैन स्नैचिंग के आरोप में बेगूसराय के एक पूर्व विधायक के बेटे को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र इलाके की है। बताते चलें कि पाटलिपुत्र में दो युवकों को लोगों ने पकड़कर उस वक्त जमकर पिटाई कर दी जब वह मोबाइल स्नेच कर फरार होने की कोशिश में था । थोड़ी दूरी पर पुलिस मौजूद थी पुलिस की तत्परता में दोनों युवकों को मोब लीचिंग से बचा लिया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पुलिस ने मामले में बेगूसराय के बखरी विधानसभा के पूर्व विधायक रामानंद राम के पुत्र राकेश राज को एक अन्य युवक के साथ गिरफ्तार किया है।

यस आर दोनों युवक के पास से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं । एक बाइक की भी बरामदगी हुई है। हालांकि बाइक चोरी की है या नहीं है पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है। इस पूरे मामले पर राजधानी के पाटलिपुत्र थाना के थाना अध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि 2 युवकों को मोबाइल झप्पटे हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है एक युवक की पहचान बेगूसराय जिले के बखरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामानंद राम के बेटे राकेश राज के रूप में हुई है।। वहीं दूसरे युवक की पहचान सीतामढ़ी के रहने वाले शंकर ठाकुर के बेटे निखिल कुमार के रूप में हुई है । निखिल कुमार बेंगलुरु के इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था । इस घटना के बाद से जैसे ही पुलिस को मालूम चला कि पूर्व विधायक के बेटे की इस घटना में संलिप्त आ रही है । तो मामले के हर एंगल से तफ्तीश में जुटी हुई है । बहरहाल पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि किन परिस्थितियों में उनकी दोनों युवकों से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ ।