क्रिकेटर Mukesh Kumar जब Bihar पहुंचे तो देखने के लिए भीड़ लग गई, खूब स्वागत हुआ…

Mukesh Kumar: बिहार के गोपालगंज के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा। यह एक बड़ा रकम था। हालांकि जिस तरह से मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) गेंदबाजी करते हैं, वह इस रकम के हकदार हैं। अब जब मुकेश कुमार अपने जिला गोपालगंज आए तो लोगों ने उनका स्वागत करना शुरू कर दिया। मुकेश सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव का रहने वाला है।

जिला परिषद कार्यालय के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में क्रिकेटर मुकेश कुमार का जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ संजीव कुमार सहित शहर के अनेक लोगों ने स्वागत व अभिनंदन किया।

दरअसल सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव निवासी क्रिकेटर मुकेश ने अपनी प्रतिभा और लगन से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा है. भारतीय मुख्य टीम में शामिल होने वाले मुकेश ने अपना बचपन एक छोटे से गांव काकड़कुंड में बिताया और शहर के मिंज स्टेडियम में क्रिकेट खेलकर आज इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं.

मुकेश के गोपालगंज पहुंचते ही उनके चाहने वालों की भीड़ लग गई. सभी उनके साथ सेल्फी लेने लगे। इस दौरान मुकेश ने कहा कि मुझे प्यार और सम्मान देने के लिए जिले की जनता का धन्यवाद। मैं सात महीने बाद अपने जिले में आया हूं। मैं जब भी यहां से जाता हूं तो एक सोच और एक मकसद लेकर जाता हूं। मुझे कुछ नया करने का मोटिव मिलता है, मैंने वही मोटिव लिया है।

संघर्ष लाया रंग : मुकेश गोपालगंज के सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव का रहने वाला है। उनके पिता काशीनाथ सिंह कोलकाता में टैक्सी चलाते थे। दो साल पहले ब्रेन हैमरेज के चलते उनकी मौत हो गई थी। क्रिकेट में मुकेश का अब तक का सफर भी कम चौंकाने वाला नहीं है। साइकिल से 20KM क्रिकेट खेलने जाते, बोली लगी 5.5 करोड़ रूपये की।