Akshay Kumar ने 3 मिनट में 184 सेल्फी क्लिक कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड…

Akshay Kumar : बॉलीबुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज होने में सिर्फ 2 ही दिन का वक्त बचा है। ऐसे में इस एक्टर को इस फिल्म के प्रमोशन में जान लगा दी है। इसके साथ ही खिलाड़ी कुमार ने सबसे ज्यादा सेल्फी लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। Akshay Kumarबॉलीबुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज होने में सिर्फ 2 ही दिन का वक्त बचा है।

ऐसे में इस एक्टर को इस फिल्म के प्रमोशन में जान लगा दी है। इसके साथ ही खिलाड़ी कुमार ने सबसे ज्यादा सेल्फी लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार हर चीज में आगे हैं। आज उन्होंने यह साबित भी कर दिया है। अपनी फिल्म सेल्फी के प्रमोशन में बिजी अक्षय कुमार ने 3 मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फ पोर्ट्रेट पिक्चर्स यानी सेल्फी लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

3 मिनट में ले ली 184 सेल्फी : अक्षय कुमार अपने स्टंट से फैंस के दिलों पर राज करते हैं पर इस बार उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाकर अपने फैंस को सरप्राइज किया है। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने 3 मिनट में 184 सेल्फी लेकर नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया है।

साल 2015 में डिवाइन जॉनसन ने 105 सेल्फी लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया था। जिसके बाद जेम्स स्मिथ ने 3 मिनट में 168 सेल्फ पोर्ट्रेट पिक्चर्स क्लिक करके नया रिकॉर्ड भी बनाया था। हालांकि अक्षय कुमार ने इन दोनों ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

अक्षय कुमार ने इस खुशखबरी को Instagram पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। इनके साथ ही अक्षय कुमार ने इस रिकॉर्ड को बनाने के दौरान का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है। जिसमें वो अपने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं। साथ ही इन पिक्चर्स में इस रिकॉर्ड बनाने के बाद फैंस के साथ अक्षय कुमार की पिक्चर्स भी नजर आ रही हैं।

पिक्चर्स शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘मैंने जो कुछ भी हासिल किया है और मैं जीवन में जहां भी हूं, अपने प्रशंसकों के बिना शर्त प्रेम की वजह से हूं। यह उन्हें मेरा स्पेशल ट्रीब्यूट है, ये स्वीकार करते हुए कि वो मेरे पूरे करियर में मेरे साथ कैसे खड़े रहे।’ उन्होंने आगे ये लिखा कि ‘अपने प्रशंसकों की मदत से हमने 3 मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, आप सभी को धन्यवाद। यह बहुत खास था और मैं इसे हमेशा याद रखूंगा।’