बिहार में अब भाइयों के बीच जमीन बंटवारे का बनेगा नया नियम, जानिए – नया नियम में क्या होगा खास..

डेस्क : बिहार में आए दिन जमीनी विवाद से जुड़े नए-नए सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। इसी को देखते हुए बिहार राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार एक बड़ा फैसला लिया। अब सूबे में भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर नया नियम बनेगा। इसमें अगर किसी भाई के जमीन बंटवारे का काम विवाद के कारण अटका हुआ है तो उसका भी समाधान अब जल्द होगा।

राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने बुधवार को विधान परिषद में नए नियम की जानकारी दी। उन्होंने ये भी कहा कि नियम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले वित्तीय वर्ष में इसे लागू किया जा सकता है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस नए नियम में खुदहा बंटवारे के तहत दाखिल-खारिज हो सकता है। इसके मुताबिक, अगर एक परिवार के चार भाई में तीन भाई तैयार हैं और एक भाई विरोध कर रहे हैं तो स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधियों की सहमति से बंटवारे का प्रावधान होगा। बंटवारे की प्रक्रिया में वर्चुअल की सुविधा होगी। अगर कोई भाई बाहर रह रहे हैं तो इंटरनेट वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उन्हें भी इसमें जोड़ा जाएगा और उनकी राय ली जाएगी।

मंत्री राम सूरत कुमार ने कहा की सूबे  के सभी प्रखंडों में 21 फरवरी तक दाखिल-खारिज के कुल 72 लाख 28 हजार 241 याचिकाओं में से 62 लाख 48 हजार 335 याचिकाओं का निष्पादन किया गया है। परिमार्जन पोर्टल पर 16 लाख 75 हजार 498 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 14 लाख 68 हजार 766 आवेदनों का निष्पादन हुआ है। आनलाइन लगान के 33.75 लाख रसीद निर्गत की गई है, जिससे 70 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।