IPL 2022 : AB de Villiers T-20 लीग में RCB के साथ इस भूमिका को निभाने के लिए करेगें वापसी

IPL 2022 : विश्वप्रसिद्ध T-20 लीग IPL(Indian Premiere League) की शुरुवात 26 मार्च से हो रही है। सीजन ओपनर में आमने सामने होगी डिफेंडिंग चैंपियंस CSK और 2021 की फाइनलिस्ट रही KKR। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अपना पहला मुकाबला मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स(PBKS) से साथ 27 मार्च शाम 7:30 बजे मुंबई के DY Patil Stadium में खेलेगी।

IPL में हिस्सा लेने वाली सभी दस टीमों में से 9 टीमों ने अपने कप्तान का नाम घोषित कर दिया है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने अब तक अपने टीम के कप्तान का एलान नही किया। RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के 14वें सत्र में कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। RCB की टीम ने विराट कोहली(14crore), ग्लेन मैक्सवेल (11crore) व मोहम्मद सिराज(7 crore) में रिटेन किया था। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस(Faf Duplesis) को टीम में शामिल किया है, टीम के स्टार बॉलर हर्षल पटेल व वानिंदू हसरंगा की टीम में वापसी हुई है।

2021 IPL सीजन के बाद एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था, क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी के तौर पर डिविलियर्स ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेला था। सूत्रों की माने तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में मेंटर के रूप में Mr.360 कहे जाने वाले Ab Devillers फिर से जुड़ सकते है। इनसाइडस्पोर्ट वेबसाइट के अनुसार, कोहली ने खुद डिविलियर्स से एक ‘मेंटर’ के रूप में कोचिंग स्टाफ में शामिल होने का अनुरोध किया था, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद टीम के कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया था। टीम मैनेजमेंट 12 मार्च को टीम के कप्तान व स्टाफ का एलान Museum Cross Road, Church Street. में करने का फैसला लिया है।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1501098316943495168?t=2K5598aStshV7hDlZcVggQ&s=19

AB Devillers ने 2021 आईपीएल सीजन में 15 मैचों में 148.34 की स्ट्राइक रेट से 2 अर्धशतकों की मदद से 313 रन बनाए थे। IPL के 184 मैचों में 151.68 की स्ट्राइक रेट से डिविलियर्स ने 5162 रन बनाए है जिनमें 3 शतक व 40 अर्धशतक शामिल है।