Goverment land scam

Goverment land scam: सरकारी जमीन के साथ छेड़छाड़ करने वाला CO सस्पेंड, मंत्री विजय कुमार सिंहा का सख्त रुख

Goverment land scam: बिहार में भूमि एवं राजस्व विभाग ने एक बड़ा और सख्त एक्शन लिया है. सरकारी जमीन के साथ खेल करना या यों कहा जाए कि छेड़छाड़ करना CO को काफी महंगा पड़ गया. मुजफ्फरपुर के कांटी में सरकारी कृषि भूमि को निजी व्यक्ति के नाम पर दाखिल-खारिज यानि म्यूटेशन करने का मामला सामने आया जिसके बाद विभाग के मंत्री विजय सिंहा ने CO को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए.

Goverment land scam: क्या है पूरा मामला

मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी अंचल का है. पूरा मामला राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र, कांटी की भूमि से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि सीओ ने विभागीय नियमों के विरुद्ध जाकर राजकीय बीजग गुणन प्रक्षेत्र के नाम दर्ज कुल 6 एकड़ जमीन में से 44 डिसिमल भूमि का म्यूटेशन एक निजी व्यक्ति के पक्ष में कर दिया. इस मामले के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है. नियमों के विरुद्ध जाकर किए गए इस म्यूटेशन को विभग ने बहुत ही गंभीर प्रशासनिक चूक माना है.

Goverment land scam: CO पर गिरी गाज

मुजफ्फरपुर के अपर समाहर्ता यानि ADM द्वारा की गई जांच में इस पूरे घालमेल का खुलासा हुआ. अंचलाधिकारी ने न्यायालय में अपील दायर करने की बजाय सरकारी भूमि को निजी नाम पर दर्ज कर दिया. जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर की अनुशंसा के बाद विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं. अंचलाधिकारी को तुरंत सस्पेंड किया गया. उपमुख्यमंत्री ने साफ किया है कि अगर जांच में नियमों की अनदेखी पाई गई तो अधिकारी के साथ-साथ लाभार्थी के विरुद्ध भी कठोरतम कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Goverment land scam: कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

इस मामले को लेकर राज्य सरकार हाईकोर्ट पहुंची है. विभाग के मंत्री विजय सिंहा ने साफ कहा है कि राज्य सरकार की भूमि किसी भी सूरत में हड़पी नहीं जा सकती है और इस पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति बिल्कुल साफ है. इस मामले को लेकर पटना हाइकोर्ट में अपील दायर की गई है. यह अपील जिला कृषि पदाधिकारी ने दायर की है.

इस कार्रवाई से भू-माफिया और उन अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा है जो किसी भी तरीक से सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar bhumi: जमीन से जुड़ी समस्याएं अब होगी 1 कॉल में सॉल्व, राजस्व विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now