खुशखबरी : कल होगा महात्मा गांधी सेतु का उद्घाटन, उत्तर और दक्षिण बिहार के लोगों को मिलेगी राहत

डेस्क : बिहार के लोगों को पटना से जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु पुल नए अंदाज में शुक्रवार से फिर से खुल जाएगा. यह सड़क के रास्ता जोड़ने वाले गांधी सेतु पुल का पश्चिम लेन बनकर तैयार है. इसका उद्घाटन सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और नीतीश कुमार 31 जुलाई को 11:00 बजे करेंगे. पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज के तर्ज पर डिजाइन किए गए पुल के सभी पाए जहां पुराने कंक्रीट के बने हैं वही पूल का सुपरस्ट्रक्चर लोहे और स्टील का बना है,इसकी आयु 100 वर्ष बताई जा रही है।

5 करोड़ों लोगों को मिलेगी राहत कल के उद्घाटन के साथ ही इस लेन की सारी बड़ी गाड़ियां चलनी शुरू हो जाएगी. इसका फायदा सीधा तौर पर उत्तर बिहार के करीब 5 करोड़ लोगों को होगा. जो राजधानी समेत बिहार के अन्य हिस्सों में सड़क मार्ग से आने जाने के लिए पुल का उपयोग करते हैं। इस लेने के शुरू होने से उत्तर बिहार जाने वाले के लिए बड़ी राहत साबित होगी.

अभी इस पुल का पश्चिम हिस्सा दो लेन का है. बरसात के बाद पूर्वी लेन के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। 1742.01 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल में 66,360 मीट्रिक टन लोहे का उपयोग किया जाना है.अगले डेढ़ साल के अंदर पूर्वी लेन के जीर्णोद्धार का काम पूरा कर लिया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आने वाले दिनों में पुल के दोनों लेन पर गाड़िया चलनी शुरू हो जाएगी।